Ground report from Shaheen Bagh where people from other cities and diverse walks of life are converging at the protest site. People from Bhatinda in Punjab joined the protest at Shaheen Bagh and demand that the controversial Act be rolled back.
दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ आंदोलन को पंजाब के किसानों को समर्थन मिला है। बठिंडा से सैकड़ों किसान शाहीन बाग पहुंचे और धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए। दरअसल शाहीन बाग में पिछले 50 दिन से भी ज़्यादा वक्त से लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जबतक सरकार CAA को वापस नहीं लेती उनका ये आंदोलन जारी रहेगा। इस बीच वनइंडिया की टीम धरना-स्थल पर पहुंची और वहां के लोगों से बातचीत की।
#ShaheenBagh #CAAprotests #Bhatindafarmer